बगहा, जुलाई 17 -- योगापट्टी/शनिचरी,एसं। योगापट्टी के बगही पुरैना वार्ड-2 में बुधवार सुबह लालपरी देवी को करंट लगा गया। यह देख पति कमलेश ठाकुर (48)ने उसे खींचकर बचा लिया। लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों ने बिजली काटकर दोनों को वहां से निाकला। करंट लगने से पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई। पति-पत्नी को आननफानन में योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. शाहिद इकबाल ने पति ंको मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी का प्राथमिक उपचार कर जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कमलेश ठाकुर मजदूरी करता था, उसी से उसका परिवार का भरण पोषण होता था। मामले में आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश ठा...