गिरडीह, जुलाई 9 -- रेम्बा। जमुआ प्रखंड के धुरैता पंचायत अंतर्गत खांडीडीह में बुधवार को बिजली करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मवेशी के मालिक अनु महतो गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद वहां खेत में काम कर रहे लोगों ने हो-हल्ला किया। अनु महतो बेहोशी की अवस्था में थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जमुआ स्थित एक क्लिनिक ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बाबत धुरैता के मुखिया प्रदीप सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खांडीडीह टील्हा के पास लगा बिजली पोल गिर गया और उसमें 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में मवेशी और अनु महतो आ गए। ऐन मौके पर अनु महतो को अस्पताल पहुंचाया। दोनों मवेशियों की कीमत 60000 बताई जा रही है। मुखिया प्रदीप सिंह, गौरव सिन्हा, सरोज सिंह सहित कई लोगों ने ...