प्रयागराज, मार्च 6 -- फूलपुर(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गगौर गांव में गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। तीनों मजदूर गांव में वैवाहिक समारोह के बाद लोहे की सीढ़ी लगाकर टेंट खोल रहे थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। गगौर गांव निवासी विजय पटेल की बेटी की बुधवार रात करुआडीह गांव से बारात आई थी। बारात की विदाई के बाद गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे जौउआ सावडीह गांव निवासी टेंट मजदूर 28 वर्षीय सूरज वनवासी पुत्र राकेश, 34 वर्षीय फूलचंद्र वनवासी पुत्र गाटे और 15 वर्षीय करन पुत्र नागेंद्र लगभग बीस फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर टेंट उतारने लगे। इसी बीच अचानक हवा के तेज झोंके से सीढ़ी अनियंत्रित होकर बगल से गुजरी एलटी लाइन पर गिर पड़ी।...