बिहारशरीफ, मई 22 -- करंट से दो दुधारु मवेशियों की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में करंट लगने से दो दुधारु मवेशी की मौत हो गई। दोनों गायें गांव के ही पशुपालक इंदर राम की थीं। पीड़ित ने बताया कि सोमे नदी के किनारे नंगा तार बिछाकार गांव का ही एक किसान बोरिंग करा रहा था। तार जमीन पर बिछाया किया गया था। नदी में पानी पीने गईं गायें बिजली की चपेट में आ गयी। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...