प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रिमझिम बारिश से मौसम में नमी के बीच सोमवार रात करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देल्हूपुर के स्थानीय बाजार के रहने वाले राजाराम पटेल की 32 वर्षीय पत्नी रोशनी मंगलवार को भोर में करीब चार बजे घर के भीतर विद्युत बोर्ड में कूलर का प्लग लगा रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। आसपास कोई मौजूद नहीं था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह करीब आठ बजे परिजनों की सूचना पर देल्हूपुर के एसआई वीरेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानीगंज के सुल्तानपुर गांव निवासी लालमनि यादव की 50 वर्षीय पत्नी संजू सोमवार रात विद्युत बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रही थी। तभी वह करंट की चपेट में आ गई। उसकी मूक बधिर बेटी ने उसे देखा ...