आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव में सोमवार की रात करंट से झुलसकर युवक की मैत हो गई । बिहारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेश मिश्रा पुत्र स्व. कर्मदेव मिश्रा परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को वे कुलर खराब हो जाने पर उसे बना रहे थे। तभी कुलर में करंट उतरने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर पाकर मौके पर आयी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। परिवार के लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचायतनामा बनाकर शव सुपुर्द कर दिया। राजेश की मौत से 90 वर्षीया मां यशोदा देवी, पत्नी सुषमा, बेटी अंशिका और अंशु रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...