आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट से झुलसकर युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। अतरौलिया में फ्रिज में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की जान चली गई। वहीं जहानागंज थाना क्षेत्र में नलकूप पर जा रहा अधेड़ करंट की चपेट में आ गये थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के देहुरा मोती गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल की अतरौलिया बाजार में मिठाई की दुकान है। गुरुवार की शाम वह फ्रिज से सामान निकाल रहा था। फ्रिज मे उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से झुलस जाने से दुकान में अचेत पड़ा था। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर अतरौलिया के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। राहुल दो भाई और एक बहन में बड़ा था। घटना के बाद से पत्नी अल्का सहित परिवार के लोग रो रो ...