नोएडा, जून 26 -- दनकौर, संवाददाता। अच्छेजा बुजुर्ग गांव में करीब एक माह पहले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर करंट से झुलसे बच्चे के कोहनी से नीचे दोनों हाथ काटने पड़े। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। अधिवक्ता नौशाद ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा तैमूर 22 मई को घर की छत पर खेल रहा था। छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। शरीर में संक्रमण फैलने की वजह से डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ कोहनी से आगे से काटने पड़े। परिजनों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई थी। इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। परिजनों न...