गाजीपुर, जुलाई 11 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भुजेहुआ गांव में करंट की चपेट में आने से झुलसे 13 वर्षीय राज कुमार की शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते 29 जून को गांव में एक बंद खंभे पर करंट आ गया था। उसी दौरान पास से गुजर रहे राज कुमार पुत्र सोनू राम करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। राजकुमार दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। मां रंजना देवी व परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी जर्जर तार के कारण दो साल पहले गोलू पुत्र जनार्दन की भी ...