बिजनौर, दिसम्बर 8 -- सर्दी लगने पर आग जलाने के लिए कबाड़ निकालते समय युवक ट्रांसफर से नीचे लटके तार से टच हो गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मोहडिया निवासी विकास पुत्र बिजेंद्र उम्र 17 वर्षीय शहवाजपुर अड्डे पर सुलेमान नाई की दूकान पर हेयर कटिंग का काम सीख रहा था। रविवार की सुबह जब वह दुकान पर आया तो ठंड लगने के कारण आग जलाने के लिए मोहडिया रोड़ की और कुछ कवाड़ लेने के लिए चला गया। पास में ही एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ था जिसके नीचे से वह कवाड़ निकाल रहा था। ट्रांसफार्मर से नीचे एक बिजली का तार लटका हुआ था जिसमें वह कवाड़ के साथ तार से टच हो गया और बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों न...