विकासनगर, जून 14 -- नगर पालिका हरबर्टपुर का कर्मचारी बिजली के पोल पर काम करते हुए करंट से झुलस गया। कर्मचारी का हरबर्टपुर के ही एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है नपा कर्मचारी सुंदर अपने घर के पास ही एक पोल पर काम कर रहा था। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंडे की चोट मारकर कर्मचारी को पोल से नीचे गिराया, जिससे उसको चोटें भी आई हैं। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...