कानपुर, फरवरी 2 -- रसूलाबाद ,संवाददाता। हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से ठाकुरगांव सहायल औरैया का एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसको गंभीर हालत मे सीएचसी रसूलाबाद लाए। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन शव लेकर वापस चले गए। रसूलाबाद के बार्डर पर स्थित ठाकुर गांव थाना सहायल जिला औरैया निवासी शामीन का 13 वर्षीय पुत्र अली कक्षा आठ में पढ़ता था। शनिवार सुबह वह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह उसको बचाने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी रसूलाबाद लाए। यहां मौजूद डॉ. बृजेश कुमार ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। बेटे की मौत से उसकी मां रूबी बेहाल हो गई। जबकि बाबा साफिर अली और भाई समीर बिलख उठे। ...