झांसी, जून 18 -- झांसी, संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोहल्ला पायगा में करंट से झुलसकर पल्लेदार की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला पायगा निवासी भगवान दास कुशवाहा (40) बेटा दयाराम कुशवाहा गुरसरांय गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीती वह व उसका परिवार खाना खाकर सो गए। आधी रात के बाद अचानक पंखा बंद हो गया। जिससे वह गर्मी से परेशान हो गया। दयाराम नींद से उठा और पंखे का तार बिजली बोर्ड में लगाने लगा। तभी उसे झटका लग गया। करंट इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं छटपटाकर गिर गया। उसकी हालत देख परिवार में कोहराम मच गया। वह रोने-बिलखने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उसे तुरंत तार से अलग किया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में ...