एटा, मई 6 -- मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव रेबाड़ी में बिजली पोल के अर्थिक तार में आ रहे करंट से एक भैंस मर गई। जबकि भैंस को बचाने गए युवक की करंट की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह करीब आठ बजे गांव रेबाड़ी निवासी कमल सिंह पुत्र भीमसेन की भैंस को करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। भैंस को करंट से बचाने के लिया पहुंचा सौरभ पुत्र महाराज सिंह भी करंट की चपेट में आ गया। इससे वह भी झुलस गए। मौके पर ही भैंस मर गई। सकीट बिजलीघर जेई हृदेश कुमार ने बताया कि गांव रेबाड़ी में बिजली के पोल पर लगी एक्सल पी केविल में अचानक फॉल्ट हो जाने से केविल इन्सूलेटर से हट गई और एंगिल से चिपक गई। इससे पोल के अर्थिंग तार में करंट आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...