आरा, जून 8 -- आरा। शहर के कतीरा के समीप दो दिन पूर्व बिजली के करंट से जख्मी बच्ची की मदद के लिए आरा के समाजसेवी कन्हैया प्रसाद आगे आये हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से बच्ची के परिजन को इलाज में मदद हेतु आर्थिक सहायता भेजवाई। उन्होंने कहा कि बच्ची गरीब परिवार से आती है। उसके इलाज में काफी पैसे की जरूरत है। इसलिए उसकी मदद की गई। आर्थिक सहायता देने वाले लोगों में राहुल कुमार, विकास सिंह, सोनम कुमार, विपिन कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार, रिशु कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...