बगहा, मई 22 -- मैनाटाड़। हाई स्कूल मैनाटाड़ के खेल ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता में आये दो स्कूली छात्र गुरुवार को करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि मैनाटाड़ निवासी माधव मांझी का पुत्र रंजीत मांझी और उमेश मांझी का पुत्र दीपक कुमार के खेल ग्राउंड से खेत की ओर बाहर जाने के दौरान करंट लगने से घायल हो गये। दोनों बच्चों को छटपटाते देख राहगीरों ने ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक अजीत कुमार ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है। अभी स्थिति ठीक है। बच्चों पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...