गंगापार, नवम्बर 27 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत पूरे भट्ठू के क्षेत्र पंचायत सदस्य 52 वर्षीय महेंद्र कुमार साहू की गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। महेंद्र कुमार अपने मकान की छत पर दूध टांगने गए थे। छत के एक हिस्से में सरिया निकली हुई थी, जिसमें उन्होंने स्टील की बाल्टी टांगने का प्रयास किया। बाल्टी सरिया से स्पर्श होते ही करंट प्रवाहित हो गया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। घटना के संबंध में मृतक के दामाद प्रदीप कुमार ने थाना शंकरगढ़ में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आवश्यक जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के...