बगहा, सितम्बर 7 -- नौतन। अंचल क्षेत्र के बैरा परसौनी वार्ड नंबर 12 में शनिवार की सुबह बिजली का करंट लगने से सुपन सहनी उम्र 58 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में परिजन सहित ग्रामीण ईलाज के लिए पीएचसी नौतन लायें। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार धान में पानी पटाने के लिए सुबह आठ बजे किसान तार बिछा रहा था। तभी ग्यारह हजार हाईवोल्टेज तार चपेट आ गया। जिसमें किसान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल किसान का ईलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...