नोएडा, जुलाई 1 -- दनकौर, संवाददाता। दौला रजपुरा गांव में मंगलवार को खेत में धान लगाने की तैयारी कर रहे किसान और उसके बेटा-बेटी बिजली के करंट से झुलस गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 38 वर्षीय किसान सतीश की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान के बेटे और बेटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दादरी के मायचा गांव निवासी किसान सतीश के दौला राजपुरा गांव में खेत हैं। सतीश मंगलवार को अपनी 18 वर्षीय बेटी शिवानी और 16 वर्षीय बेटे बादल के साथ खेतों में धान लगाने की तैयारी कर रहा था। किसान के खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर के अर्थ वाले तार से किसान के खेत की बाउंड्री के तार बंधे थे। खेत में दवा छिड़कते समय अचानक ट्रांसफार्मर का करंट किसान के खेतों की बाउंड्री के तारों में उतर आया। इससे पूरे खेत में ब...