भभुआ, जुलाई 26 -- (पेज तीन) चैनपुर। थाना क्षेत्र के परसियां गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित 14 वर्षीया शिवम कुमार चैनपुर थाना के परसियां गांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी का पुत्र है। बताया गया कि शिवम शुक्रवार की शाम अपने घर की छत पर खेल रहा था। छत से सटे 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है। विद्युत तार के संपर्क में आने से वह झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...