श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। टेंट की पाइप खड़ा करते समय पाइप ऊपर लगी बिजली लाइन के तार से टकरा गया। इससे करंट की चपेट में आकर टेंट मालिक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य को करंट का झटका लगा पर वह बाल बाल बच गए। सिरसिया थाना क्षेत्र के बेचईपुरवा निवासी भीमसेन (26) पुत्र शिव प्रसाद टेंट चलाता था। मंगलवार को इसी थाना क्षेत्र के धर्मंतापुर गांव में टेंट की बुकिंग थी। भीमसेन टेंट का सामान लेकर पहुंचा था और शाम को अन्य मजदूरों के साथ खुद भी टेंट लगा रहा था। पंडाल बनाने के लिए भीमसेन लोहे की टेंट की पाइप खड़ा करने लगा। जहां टेंट लगना था वहां ऊपर 11 हजार बिजली की लाइन लगी थी। पाइप खड़ा करते ही पाइप ऊपर लगे बिजली लाइन के तार से छू गई। इससे भीमसेन की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि धर्मन्तापुर निवासी संतोष द्विवेदी पुत्र सुरेन्द्र व...