सहरसा, अप्रैल 27 -- सिमरीबख्तियारपुर। बख्तियापुर थाना क्षेत्र के भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव के वार्ड संख्या 04 में शनिवार सुबह एक ई-रक्शिा चालक को करंट लग गया। जिससे वह जख्मी हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी ई-रक्शिा चालक थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के निवासी दामोदर साह के पुत्र बरुन कुमार है। घटना के संबंध में अस्पताल में परिजन ने बताया कि बरुन ई-रक्शिा चला कर अपना जीवनयापन करता है और प्रतिदिन के भांति वह अपने घर के दरवाजे पर अपनी ई-रक्शिा को चार्ज कर रहा था। जैसे ही वह ई-रक्शिा को चार्ज में लगाने गया कि वह विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे उसको करंट लग गई। करंट लगने के बाद वह घटनास्थल पर ही मूर्छित हो कर गिर गया। परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ...