हाथरस, मई 25 -- करंट से आठ साल के बच्चे की मौत - कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला का मामला - घर में अचानक से बच्चे को लगा करंट, परिजन उसे अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो शव लेकर घर चले गए परिवार के लोग हाथरस। शहर के मोहल्ला नाई का नगला में चार साल के बच्चे को करंट लग गया। उसे परिजन अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नाई का नगला निवासी रामकिशन का चार साल का बेटा सोनू घर में खेल रहा था। इसी बीच उसे घर में अचानक से करंट लग गया और बच्चा वहीं पर अचेत होकर गिर गय। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। काफी आवाज लगाने के बाद भी बच्चे ने कोई उत्तर नहीं दिया तो प...