शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- -वर्जन बच्चा तार से बंधे जूते को बेर के पेड़ पर चला रहा था। जिस कारण जूता लाइन पर तार में टच हो गया। पेड़ से तार ऊंचाई पर था। पेड़ों की छंटाई नियमित कराई जाती है। -दिलिप कुमार, एक्सईएन तिलहर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...