बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। ससुराल वालों ने महिला से मारपीट की और करंट लगाकर मारने की कोशिश की। इस मामले में बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। बारादरी के मोहल्ला रबड़ी टोला में रहने वाली शमीम का कहना है कि उनकी बेटी अलीना का निकाह 17 जुलाई को मोहल्ले के ही अरमान बेग से हुआ था। निकाह के बाद ही ससुराल वाले बेटी से मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा। सास अर्शी और ननद अलीशा उससे अक्सर मारपीट करते थे। तीन नवंबर को ससुराल वालों ने उनकी बेटी को कोई पदार्थ पिलाया और फिर करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके दामाद अरमान बेग, उसकी मां अर्शी और बहन अलीशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...