मधुबनी, अगस्त 9 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर नगर परिषद के लंगड़ा चौक निवासी मोहम्मद राजा की 32 वर्षीय पत्नी यास्मीन खातून को शुक्रवार देर शाम बिजली का करंट लग गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उन्हें झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जब यास्मीन को लाया गया, तो उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें तत्काल समुचित चिकित्सा दी गई, जिसके कारण उनकी जान बच सकी। कुछ देर इलाज चलने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। डॉ. कुमार ने बताया कि यास्मीन को घर पर ही बिजली का करंट लगा था। उन्होंने बताया कि समय रहते अस्पताल पहुंचने और इलाज मिलने से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली से संबंधित किसी भी काम में सावधानी बरतें। चिकित्सा के बाद जब यास्मीन की हालत स्थिर ...