जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के परासी थाना क्षेत्र के रामपुर वैना गांव में शुक्रवार को करंट लगने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मृत्यु के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने बताया कि रामपुर वैना निवासी संजय प्रसाद के तीन पुत्र हैं जिसमें मृतक मनीष कुमार सबसे बड़ा है। वह घर के बाहर निकाला था तभी घर के आगे लगे बिजली के पोल में करंट आ रहा था जिससे स्पर्श होने के कारण मनीष कुमार करंट की चपेट में आकर जख्मी हालत में गिर गया। परिजन ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के जानकारी मिलते ही परासी थानाध्यक्ष सेराज आलम अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे एवं शव को सदर अस्पताल ...