बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- बीहट। बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा गांव में रविवार की देर शाम करंट लगने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। नींगा पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनोज तांती का 12 वर्षीय पुत्र विकास अपने पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में भाग लेने अपने परिजनों के साथ गया था। करंट लगने पर वह मू्र्च्छित होकर गिर पड़ा। परिजन उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले गये जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बरौनी थाना पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...