शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- शाहजहांपुर । सर्वोदय इंटर कॉलेज निगोही में हाईस्कूल पढ़ रही छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। सर्वोदय इंटर कॉलेज निगोही की छात्रा सोमवार की रात आठ बजे कमरे में पढ़ने गई थी । कमरे में अंधेरा होने के कारण बल्ब जलाना चाहा था। बल्ब जलाने के लिए बोर्ड में खुला तार लगा रही थी। इसी दौरान उसका हाथ बिजली के तार से चिपक गया। करंट लगने से वह अचेत होकर कमरे में गिर गई। काफी देर बाद जब कमरे में परिजन पहुंचे तो उसे अचेतावस्था में देखकर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद तिलहर विधायक समेत अन्य लोग पहुंचे थे उसके घर शोक संवेदना जताने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...