समस्तीपुर, जुलाई 20 -- दलसिंहसराय। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से पांड़ (वार्ड 7) निवासी सदेय मल्लिक (45) की शनिवार को मौत हो गई। बताया गया कि सदेय नगर परिषद क्षेत्र में एनजीओ के अधीन सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था। रोज की भांति दैनिक कार्य के बाद सदेय अपने घर लौट गया था। जहां स्नान के बाद दरवाजा पर अपने भींगे कपड़ों को पसारने के दौरान वह बिजली का करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से गांव में ही उसकी प्राथमिक चिकित्सा करायी। लेकिन सुधार नहीं होने पर मुखिया पति प्रमोद महतो एवं अन्य ग्रामीण इलाज के लिये उसे अनुमंडल अस्पताल लाये । जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि सदेय को प्राप्त मजदूरी से ही परिवार के सदस्यों का भरण पोषण होता था। अचानक सेदेय के चले जाने से पुत्री समेत तीन...