मुजफ्फर नगर, मई 29 -- भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक निवासी विकास कुमार भोकरहेड़ी स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमेन के रूप में कार्यरत है। गुरुवार दोपहर विकास शुक्रतारी के जंगल में विद्युत लाइन में आई खराबी को ठीक करने गया था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आने से तेज झटका लगने परवह खंभे से नीचे गिर गया। खेत में काम कर रहे किसानों ने तत्काल घायल लाइनमैन को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मुज़फ्फरनगर रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में भर्ती विकास कुमार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...