उरई, दिसम्बर 14 -- उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरौल में रविवार की सुबह घर में काम करते समय बिजली के करंट से 58 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम नरौल निवासी शेरे पाल 58 वर्ष पेशे से बिजली के उपकरणों के मिस्त्री थे। रविवार को सुबह शेरे पाल चाय बनाते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गये। जिससे शेरे पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जब उनकी पत्नी राममूर्ति घर मे आयी तब उक्त घटना की जानकारी हुई। मृतक के तीन पुत्र हैं। जिनकी शादी हो चुकी हैं। मृतक अपनी पत्नी के साथ दूसरे घर में रहता था। घटना सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह को दी गई। सूचना पाकर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉल...