सहारनपुर, नवम्बर 30 -- छुटमलपुर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद में लाइन पर केबिल लगाते समय लाइनमैन का सहायक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फराबाद की है। मुजफ्फराबाद बिजलीघर से जुड़े थाना फरकपुर नवादा निवासी 35 वर्षीय एहसान पुत्र नसीर मलिक क्षेत्र में लाइनमैन के सहायक के रूप में कार्य कर रहा था। रविवार को वह कन्धेला के पूर्व प्रधान के यहां केबिल डालने गया हुआ था। जैसे ही वह केबिल डाल रहा था तभी लाइन में हाईटेंशन करंट दौड़ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सीएचसी...