मुंगेर, जुलाई 29 -- तारापुर, निज संवाददाता। हरपुर थानाक्षेत्र के सिसुवा गांव में धान खेत देखने बहियार गये अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील मिश्र की मौत सोमवार को नंगे विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई। खोजबीन के दौरान उनके भतीजा धर्मेंद्र मिश्र ने उनका शव खेत में पड़ा देखा। मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं। सुनील मिश्र की मौत से परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार एक किसान अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से नंगा तारकर जोड़कर बोरिंग चला रहा था। घटना की सूचना पर हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार और बिजली विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पहुंचकर जांच शुरू की। कनीय अभियंता ने कहा कि दोषी किसान पर लापरवाही के मामले में कार्रवाई की जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...