गाजीपुर, सितम्बर 21 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली का करंट लगने से बिरनो थाना के लीलापुर भड़सर निवासी 26 वर्षीय सिंधु कुमारी की मौत हो गयी। वह खेत की तरफ दोपहर में किसी कार्य के लिए गयी थी। इसी दौरान गिरे तार की चपेट में आकर अचेत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण उसे उपचार के लिए बिरनो सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया तो जिला चिकित्सालय गाजीपुर ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। पिता सेवक राम की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार भाई बहनों में सिन्धु सबसे छोटी थी। उसकी शादी अभी कुछ दिन पूर्व ही तय हुई थी। आगामी पांच मई को शादी होनी थी। महिलाओं के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...