गोड्डा, मई 13 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के देवडांड थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव का रहने वाला एक युवक की सोमवार सुबह बिजली के करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया , जिसके बाद उसे इलाज के लिए लाया गया , जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । मृतक युवक का नाम धनेश्वर शाह था , जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी । बताया जा रहा है की युवक नहाकर निकला था और अपने घर में रखे स्टैंड फैन में सट गया , इसी क्रम में उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और पंखा उसपर गिर पड़ा और युवक गिरकर अचेत पड़ गया । आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर ने बताया की युवक की करंट लगने से मौत हुई है । घटना की सूचना के बाद युवक के घर परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए , जहां मृतक के माता पिता युवक की मौत की सूचना सुनकर रोने लगे...