चतरा, नवम्बर 16 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल गांव निवासी भुवनेश्वर भुईयां का 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार भुईयां 11000 प्रवाहित करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही, है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष अपने खेत में आलू में पटवन करने के लिए मोटर लगाया हुआ था। मोटर को चालू करने के लिये वह 11 हजार वोल्ट के तार में टोका फंसा रहा था। बताया जा रहा है वह खाली पैर था और गिला जमीन रहने के कारण वह बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसका दोनों पैर और हाथ बुरी तरह से झुलस गया है। वहीं बिजली प्रवाहित टोका गिरने से खलिहान में रखे धान का बोझा भी जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में घायलावस्था में उसे बेहतर इलाज हेतु चतरा सदरअस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति...