सीतापुर, जून 21 -- सीतापुर, संवाददाता। सिधौली कस्बे में एक शटरिंग कर्मी की जान खतरे में पड़ गई। 27 वर्षीय पंकज यादव शटरिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में पकड़ा लोहे का पाइप 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया। करंट लगने से पंकज का आधा शरीर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद पंकज को तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और समाजवादी पार्टी के छात्र नेता दुर्गेश यादव मौके पर पहुंचे। वर्तमान में पंकज की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...