जहानाबाद, जून 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भेलावर थाना क्षेत्र के देवचंद बिगहा गांव में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल पिंटू कुमार को इलाज के लिए आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक पिंटू कुमार ने बताया कि सुबह शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान 11 हजार केवीए तार नीचे रहने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया। करंट के झटके के कारण युवक काफी देर तक अचेत रहा। ग्रामीणों को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के चिकित्सक मो. आफताब आलम ने बताया कि मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है। इलाज चल रहा है। फोटो- 24 जून जेहाना- 23 कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत करंट से घायल युवक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...