गिरडीह, जुलाई 9 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के जिबड़ी में करंट लगने से एक युवक गंभीर हो गया है। जिसके प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। करंट की चपेट में आनेवाला युवक जिबड़ी निवासी 26 वर्षीय रवि शर्मा पिता राजकुमार शर्मा है। बताया जाता है कि रवि के घर में छठियारी का उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान घर में जनरेटर लगाया गया था। काम करने के दौरान नंगे तार के सम्पर्क में आ जाने से रवि को करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे लेकर गावां सीएचसी पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...