छपरा, मई 8 -- तरैया। थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में स्थानीय थाने में एक यूडी केस दर्ज कराई गई है। मृतक युवक प्रेमजीत कुमार यादव की छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि सब्जी की खेती मोटर पम्प से कर रहे थे कि करंट लग गया जिससे मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मकान बनाने को ले मारपीट ,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के हरदासचक गांव में मकान बनाने के विवाद में रॉड से मारकर बिगन राउत को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। घायल ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर संतोष राऊत,मनतूरण कुमारी,सखी कुमारी,ऊमरावती देवी को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नशे की हालत में घेरकर पीटा,प्राथमिकी दर्ज तरैया । थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में नशे के हालत में घेरकर श्यामबा...