दरभंगा, जुलाई 3 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में बुधवार की दोपहर दुकान में करंट आने से दुकानदार की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के लिए आए उसके पिता जख्मी हो गए। जख्मी पिता का उपचार स्थानीय चिकित्सा के यहां चल रहा है। परिजनों की चित्कार को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने मृत युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मुसाफिर यादव का अठारह वर्षीय पुत्र रविषेक कुमार बताया गया है। मृतक बीए में पढाई कर रहा था। मुखिया प्रतिनिधि अशोक शाह एवं उप मुखिया दिपक कुमार ने बताया कि वह अपने कटघरानुमा दुकान में था। दुकान के जीआईसी सीट का चदरा करंट के संपर्क में आ गया। जिससे दुकान में करंट की लहर दौड़ गई। करंट की चपेट में आते ही युवक छटपटाना लगा। उसे बचाने गए उसके पिता को भी करंट लग गयी। मौके पर पहुंचे लोगों ने झटक कर पिता की जान बचा ली लेकिन युव...