छपरा, नवम्बर 10 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में बोर्ड में पंखा का प्लग लगाने के क्रम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक मोख्तार राय का 24 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार यादव बताया जाता है। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि प्लग लगाने के क्रम में करंट लग गयी। उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने के क्रम में युवक ने रास्ते ही दम तोड़ दिया। घटना सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को अंत्य परीक्षण के छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया । उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर में गिरा बरगद का पेड़, बड़ा हादसा टला 5 - एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार की रात गिरा बरगद का पेड़ दाउदपुर/एकमा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय परिसर में रविवार की देर रात सौ वर...