गाजीपुर, नवम्बर 24 -- बहादुरगंज। क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा रसूलपुर निवासी अमीर हसन 40 वर्ष अपने लड़के साकिब 15 वर्ष के साथ खेत में पानी भरने के लिए गया था। अमीर हसन मोटर से पानी भरने के लिए तार लगा रहा था। तार कटा होने के कारण वह करंट के जद में आ गया जिससे वह जमीन पर गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर उसका लड़का साकिब गया तो देखा कि उसके पिता अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। वह बहुत ही सूझबूझ के साथ मोटर से तार को खींचा। उसके बाद वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगा। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने भाग कर मौके पर पहुंचे तुरंत अमीर हसन को बहादुरगंज के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की...