मुजफ्फर नगर, जून 26 -- पुरकाजी देहात के मजरा श्यामपुरा में गुरुवार की देर रात एक बच्चे की बोर्ड में प्लग लगाते समय मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार की देर रात पुरकाजी देहात के मजरा श्यामपुरा निवासी गुलबहार का सात वर्षीय बेटा असद घर में लगे हुए बिजली के बोर्ड में पंखा चलाने को लेकर प्लग लगा रहा था। प्लग लगाते समय बच्चे को करंट लग गया। जिससे बच्चे को करंट लगने से बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजन बच्चे को सरकारी में लेकर पहुंचें। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...