दरभंगा, नवम्बर 12 -- सिंहवाड़ा। सनहपुर रतनपुर के बीच लक्खा बांध के समीप एग्रीकल्चर फीडर में काम कर रहे मानव बल के करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में पोल से गिरते ही वहां अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों ने जख्मी मानव बल को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां से उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद ने जख्मी की हालत गंभीर बताई है। बताया गया है रतनपुर एग्रीकल्चर फीडर में कार्यरत विद्युत आपूर्ति शाखा सनहपुर के मानव बल परीक्षण सहनी बुधवार को बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहे थे। इसी बीच बिजली की करंट आ गई। 11 हजार वोल्ट करंट के झटके से मानव बल पोल से नीचे गिर गया। जानकारी के अनुसार वह एग्रीकल्चर फी...