बांका, अगस्त 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महोता गांव में मंगलवार को विद्युत करंट लगने से एक महिला मूर्छित हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, महोता गांव के विलास साह की पत्नी काजल देवी अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी जहां बिजली का पोल खड़ा है। वह किसी तरह बिजली पोल से सट गई पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था जिसकी चपेट में वह आ गईं तथा करंट लगते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी। परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ रतन रौशन ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...