गढ़वा, मई 30 -- भवनाथपुर। स्थानीय थाना में पदस्थापित सहायक महिला पुलिसकर्मी पुष्पा कुमारी गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीरावस्था में थानाप्रभारी रजनी रंजन के निर्देश पर एसआई दिनेश सिंह और नारायण प्रसाद यादव ने तत्काल महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के द्वारा इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार महिला पुलिसकर्मी पुष्पा थाना परिसर स्थित अपने रुम में पंखा चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...