गया, जून 24 -- बधार में मवेशी चराने के दौरान मंगलवार को आमस की करमडीह पंचायत के बभंडीह गांव के यदु पाल की पुत्री समुद्री देवी करंट लगने से झुलस गई। पूर्व मुखिया व पड़ोसी अर्जुन यादव ने बताया कि बारिश से बचने के लिए महिला छाता लगाए हुए थी, तभी काफी नीचे लटक रहा बिजली प्रवाहित 11 वोल्ट के तार की चपेट में आ गई। इससे महिला का हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गया। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से परिजन महिला को चंडीस्थान के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। ग्रामीणों के अनुसार राधास्वामी सत्संग कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग ने दर्जन भर पोल तार बधार से हटाकर रोड किनारे लगा दिया है। जल्दीबाजी में कई पोल के तार काफी नीचे लटक रहा है। जिससे कई गांवों में बिजली की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण पहले घटना की आशंका से विभ...