हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरपालपुर। पंचमपुरवा गांव में लिंटर डालने के लिए पानी भरने के लिए समर चालू करने गए मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। अरवल थाना क्षेत्र के पंचमपुरवा गांव निवासी श्यामू के घर में नवनिर्मित मकान के लिंटर डालने की तैयारी हो रही थी। शुक्रवार की दोपहर लिंटर के लिए पानी भरने के लिए समर को चालू करने के तार लगा रहा था। इस बीच अचानक वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक युवक अविवाहित और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अरवल थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि शव को मौके से कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यव...